Top
Begin typing your search above and press return to search.

आजम खां को डरने की जरूरत नहीं : साक्षी

लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान द्वारा गोरक्षकों से डर का इजहार करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए

आजम खां को डरने की जरूरत नहीं : साक्षी
X

लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान द्वारा गोरक्षकों से डर का इजहार करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने आज कहा कि अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी करने के आदी सपा नेता को डरने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के रहते उन्हे अपनी सुरक्षा की चिन्ता छोड़ देनी चाहिए। साक्षी ने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो पूरे समय गरीबों को डराता रहा है, उसे डरने की जरूरत क्यों आई। क्या पता वो (आजम) डर से क्षेत्र भी छोड़ दें। पूरे रामपुर में दहशत उनकी है। हम उनके साथ हैं, वो डरें नहीं। उन्होंने कहा कि खां तो पूरी सपा को लेकर डूब गए हैं। उन्हें मीडिया में बने रहने के लिए कोई न कोई बात बोलने की आदत है। उनको कहीं कोई पूछने वाला नहीं है। गौरतलब है कि खान ने गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज से उपहार में मिली गाय कल लौटा दी थी। इस बारे में सपा नेता का कहना था कि राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में गोरक्षकों द्वारा एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने की घटना से वे खासे डरे हुए हैं।
उन्हे बदनाम करने के लिए कोई भी गोरक्षक गाय की हत्या कर सकता है। उन्होने कहा कि अगर कोई षडय़ंत्र हो गया, कुदरती तौर पर कोई बीमारी हो गई या ऊंच नीच हो गई, तो पता नहीं गोरक्षक उन्हे क्या सजा देंगे। इस घटना से उन्हे डर लगने लगा है। उन्होने उपहार में मिली गायों की अच्छी तरह देखभाल की और गाय को उसकी सुरक्षा के मद्देनजर लौटाया जा रहा है। स्वामी अधोक्षनन्द ने अक्टूबर 2015 में श्री खान को काले रंग की गाय उपहार में दी थी। तभी से यह गाय और उसका बछड़ा खान के तबेले में पल रहा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it