लखनऊ : भूमि विवाद उत्तर प्रदेश में अपराध की बड़ी वजह : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवाद को अपराध की बड़ी वजह बताते हुये ऐसे मामलों

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवाद को अपराध की बड़ी वजह बताते हुये ऐसे मामलों के जल्द निपटारे का आवाहन किया।
लेखपालों को लैपटाप वितरित किये जाने के एक कार्यक्रम के अवसर पर श्री योगी ने आज कहा कि मतदाता सूची में 25 से 30 प्रतिशत नाम फर्जी है जिन्हे जल्द ही हटाना चाहिए है।
उन्होने कहा भूमि संबधित विवाद का समय से निस्तारण कई अपराधों को घटित होने से रोक सकता है।
परिवार में अथवा बाहरी व्यक्तियों के बीच जमीन को लेकर विवाद के समाधान में देरी अपराधिक गतिविधियों को बढावा देती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लैपटाप मिलने से लेखपालों की कार्यक्षमता में इजाफा होगा और वे तेजी से अपने दायित्व को अंजाम देंगे।
लेखपालों को रिपोर्ट के लिये अपने कार्यालय के चक्कर लगाने की अब जरुरत पड़ेंगी और वे जरूरी दस्तावेजों को भी जिला प्रशासन को भेज सकेंगे। इससे उनकी कार्यक्षमता और बढ़ेगी।


