ठेके-पट्टों से दूर रहें जनप्रतिनिधि,यूपी छोड़ दें गुंडे योगी की चेतावनी
लखनऊ / गोरखपुर ! मुख्यमंत्री के तौर पर उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जनता से मुलाकात की, काय्रक्रमों में शिरकत की लेकिन चलते

योगी ने गोरखपुर में जाहिर की अपनी पसंद-नापसंद
लखनऊ / गोरखपुर ! मुख्यमंत्री के तौर पर उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जनता से मुलाकात की, काय्रक्रमों में शिरकत की लेकिन चलते चलते यहीं पर अपनी पसंद-नापसंद भी जाहिर कर दी। यह नेता नगरी और प्रशासनिक मशीनरी के लिए सीधा संदेश था कि उनके साथ रहना है तो ऐसी इच्छा रखने वालों को अपनी क्षमता और गुण-दोषों की भी नाप-तौल कर लेनी चाहिए। संदेश साफ है कि वह जिस गति से काम करने चाहते हैं, उसके लिए तेज और ज्यादा समय तक काम करने वाले नेता-अफसर ही उनके सिस्टम का हिस्सा बनेंगे।
गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में उन्होंने कहा कि रोज 18 से 20 घंटे काम करने वाले ही हमारी पसंद हैं। रोज 18 से 20 घंटे काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, नेता व पार्टी पदाधिकारी ही उनके साथ चल पाएंगे। अगर वह लोग उनकी इस बात पर राजी हों तो ठीक हैं, नहीं तो किनारे हो सकते हैं। कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 18 से 20 घंटे काम करने वाले साथ रहें वरना चले जाएं। अधिकारी जाएं और अपनी कमियों को देखकर उनको दुरुस्त करने के लिए काम करें। हमनें निर्देश दिया है कि आप काम करें और ईमानदारी से करें। आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को रोजगार मिले, यह प्रयास शुरू हो गया है। हम सकारात्मक रवैये से आगे बढ़ेंगे। हम क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ बैठकर विचार करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश का मिथक तोड़ेंगे। हमने सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लिया है। राज्य अपराध मुक्त होगा। विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शासन कैसा होना चाहिए, यह तो आपको दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से सरकार के कार्योंं में ठेके-पट्टे नहीं करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह सिर्फ निगरानी करें। यदि विकास कार्यों में कहीं गड़बड़ी मिले तो वह मंत्रियों को शिकायती पत्र दे। वह शिकायत पत्र मुझे भी दें ताकि कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके।
योगी की चेतावनी, यूपी छोड़ दें गुंडे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के बाद इसके भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर संवाद बनाना जरुरी है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी पार्टियों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि अभी तो हम प्रदेश का कचरा साफ कर रहे हैं। सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे यूपी छोड़ दें।


