Top
Begin typing your search above and press return to search.

लखनऊ : छात्राओं से उत्पीड़न के आरोप में मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार, 51 लड़कियां छुड़ाई गईं​​​​​​​

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे की छात्राओं के यौन उत्पीडन करने के आरोप में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया

लखनऊ : छात्राओं से उत्पीड़न के आरोप में मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार, 51 लड़कियां छुड़ाई गईं​​​​​​​
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे की छात्राओं के यौन उत्पीडन करने के आरोप में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विकास चंद त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं । छात्राओं ने अपने अभिभावकों से प्रबंधक द्वारा परेशान और अश्लील हरकते करने जैसे आरोप लगाये थे । इस संबंध में छात्राओं ने खिड़की से बाहर पत्र भी फेंका था ।

उन्होंने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर कल मध्यरात्रि के बाद यासीनगंज स्थित जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे पर छापा मारकर 51 छात्राओं को वहां से निकाला गया । मदरसे के प्रबंधक कारी तैय्यब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it