भाजपा ने महिला सुरक्षा को लेकर बुआ - भतीजे को घेरा
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश की अखिलेश सरकार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।

लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश की अखिलेश सरकार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।
भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि महिलाओं को अपमानित करने वाले प्रदेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति को उनका सीधा संरक्षण प्राप्त है और इसी के चलते सर्वोच्च न्यायालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।
उन्होंने कहा, "प्रजापति के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने क्या कार्यवाही की है? इसका जवाब जनता जानना चाहती है।"
बसपा अध्यक्ष मायावती पर सवाल खड़े करते हुए लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रत्याशी स्वाति ने कहा कि उन्होंने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पूरा संरक्षण दिया हुआ है, जिन्होंने महिलाओं और बेटियों को अपमानित करने का कार्य किया है।


