लखनऊ: एटीएस ने बब्बर खालसा के आतंकवादी को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने राजधानी लखनऊ में बब्बर खालसा के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने राजधानी लखनऊ में बब्बर खालसा के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरूण ने आज यहां बताया कि पंजाब पुलिस की मदद से एटीएस ने कल देर रात ऐशबाग क्षेत्र से बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस आतंकवादी काे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी कर रही है।
बलवंत बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य है। यह आतंकवादी संगठन पृथक सिक्ख खालिस्तान राज्य की मांग को लेकर लम्बे समय से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है। गिरफ्तार आतंकवादी पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के नावा शहर का निवासी है।
अरूण ने बताया कि पंजाब पुलिस ने हाल ही में आतंकवादी संगठन के दो सदस्यों को धर दबोचा था जिनसे पूछताछ में उन्हे बलवंत के पते ठिकाने के बारे में पता चला और उन्होने इस बारे में एटीएस से संपर्क साध कर कार्रवाई को अंजाम दिया।


