लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश हुए हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने यहां बताया कि कृष्णानगर के थाना प्रभारी अंजनी कुमार पाण्डेय को तड़के करीब तीन सवा तीन बजे सूचना मिली थी कि गंगाखेड़ा स्थित रेलवे अण्डरपास के निकट बावरिया गिरोह के कुछ बदमाश खड़े हैं । वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । सूचना पर पाण्डेय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और बदमाशों को घेर लिया।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी । पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश मनोज उर्फ छोटा और महेन्द्र उर्फ महेश घायल हो गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे उनके दो साथियों राजे उर्फ पटेला और रामेश उर्फ राजू को भी गिरफ्तार कर लिया।
घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो के पास से एक बंदूक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए गये हैंं । पकड़े गये बदमाश राजस्थान के रहने वाले हैं । पकड़े गये बदमाशो के खिलाफ लूटपाट एवं हत्या के कई मामले दर्ज हैं । पुलिस को काफी समय से गिरोह की तलाश थी ।


