लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में आज सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में आज सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी भाग गया।
पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने बताया कि कृष्णानगर इलाके में सूचना पर पुलिस ने सुबह करीब पौने पांच बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को अलीनगर सुनहेरा के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी।
पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसमें संदीप नामक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी रवि भागने में सफल रहा। घायल बदमाश के पास से दो तमंचे और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
पुलिस उसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


