लखनऊ: 1 करोड़ के पुराने नोट बरामद, 3 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चोकिंग के दौरान गोमतीनगर क्षेत्र से कार सवार तीन लोगों के पास से एक करोड़ रुपये के पुुराने नोट बरामद किए गये हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चोकिंग के दौरान गोमतीनगर क्षेत्र से कार सवार तीन लोगों के पास से एक करोड़ रुपये के पुुराने नोट बरामद किए गये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि कल रात गोमतीनगर इलाके में चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी सेे करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए गये ।
बरामद सभी नोट एक-एक हजार के हैं । उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कार सवार हिमांशु गुप्ता़ तारिक कादिर और निर्भय मद्धेशिया को गिरफ्तार किया गया है ।
इस दौरान कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।
शुरुआती जांच में ये लोग कमीश्न लेकर पुराने नोटों को बदलने का काम करते हैं । पकडे गये लोगों में दो दुकानदार हैं और एक वकील । इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । गौरतलब है कि इसके पहले भी पुराने लखनऊ से पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब 70 लाख के पुराने नोट बरामद किए थे ।


