फिर महंगाई ने किचन में डाला डाका
आज से सितंबर माह की शुरुआत हो चुकी है और ये शुरुआत आम जनता के लिए एक नई मुसीबत लेकर आई है ..कोरोना के चलते वैसे ही लोग परेशान है ऊपर से महंगाई ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी है..पेट्रोल – डीजल पर महंगाई की मार तो लोग झेल ही रहे है ..लेकिन ये महंगाई अब पेट्रोल- डीजल के साथ साथ गृहस्थी में भी डाका डालने लगी है ..जिससे एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है

सितंबर माह की शुरुआत एक बड़ी टेंशन के साथ हुई है ... सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है.... आज से घरेलू गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है .. इसके साथ ही अब दिल्ली में 14. किलोग्राम के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गये हैं.. इस बार तो 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.. 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है.. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गए हैं... कीमत बढ़ने के पहले यह 859.50 रुपए मिल रहा था... कोलकाता में अब 14 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 911 रुपए का हो गया है, जो पहले 886 रुपये का था...मुंबई में दामों में बढ़ोत्तरी के बाद कीमत 859 से 884 हो गई है और चेन्नई की अगर बात करें तो यहां कीमत 900 रुपये तक पहुंच गई ..जो पहले 879 थी...2021 में अभी तक सिलेंडर के दामों में लगभग 190 रुपये के इजाफा किया जा चुका है ... इससे पहले 18 अगस्त को ही सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी.. और जुलाई में भी 25 रुपये बढ़ाए गए थे...जनवरी में सिलेंडर 694 रुपये का मिलता था...


