प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर सेक्टर-44 में रची थी लूट की साजिश
पॉश सेक्टर-44 में बुधवार दोपहर घर में घुसकर हुई लूटपाट और बदमाशों की गोली से गॉर्ड की मौत मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
नोएडा। पॉश सेक्टर-44 में बुधवार दोपहर घर में घुसकर हुई लूटपाट और बदमाशों की गोली से गॉर्ड की मौत मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवती पहले से ही पीड़ित परिवार को जानती थी। युवती के कहने पर ही उसके पे्रमी ने लूट की साजिश रची और अपने दो दोस्तों को शामिल किया था। उसी ने साजिश के तहत पीड़ित के घर का दरवाजा खुलवाया था।
थाना सेक्टर-39 पुलिस फरार एक आरोपी की तलाश कर रही है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जैतोली हसनपुर अमरोहा निवासी आरती उर्फ मनीषा, कुल्लीपुरा कासना निवासी संदीप कुमार और रोहिडा खेड़ा बियावर राजस्थान निवासी सोनू चौधरी शामिल हैं। मुख्य आरोपी आरती और संदीप दोनों प्रेमी हैं और फिलहाल सदरपुर में लिव इन में रहते हैं। आरती के कहने पर ही संदीप ने लूट की साजिश रची थी। सोनू अभी सत्ते बिहार कालोनी बुराड़ी दिल्ली में रह रहा था। इनके फरार साथी की पहचान पचारा ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद निवासी विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है। विकास की तलाश जारी है। सोनू को लोगों ने मौके पर पकड़कर पीट दिया था।
लोगों की पिटाई के दौरान सोनू ने डरकर पास की नाली में तमंचा और दो जिंदा कारतूस फेंक दिए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। सोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पकड़े जाने पर उसे डर था कि कहीं लोग उसके तमंचे से उसी को गोली न मार दें। सोनू, उसके पिता लच्छी चौधरी और भाई के खिलाफ पहले से पारिवारिक विवाद में दिल्ली के बुराडी थाने में हत्या के प्रयास और मारपीट का एक मामला दर्ज है। रात में ही पुलिस ने आरती और उसके प्रेमी संदीप को भी घर से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को मौके से ही वारदात में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार और पल्सर बाइक बरामद हो गई थी। पल्सर बाइक सोनू चौधरी की है। इसके अलावा इनके पास से विनोद के घर से लूटा गया चांदी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है। मामले में टीना दयाल ने थाना सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई थी।


