प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी अश्लील फोटो फेसबुक में अपलोड, जुृर्म दर्ज
ब्रेक.अप होने पर एक प्रेमी में होटल में काम करने वाली युवती की अश्लील फोटो उसके फेसबुक आईईडी से अपलोड करने के साथ ही उसके ईमेल आईडी में भी उस फोटो भेज दिया

रायपुर। ब्रेक.अप होने पर एक प्रेमी में होटल में काम करने वाली युवती की अश्लील फोटो उसके फेसबुक आईईडी से अपलोड करने के साथ ही उसके ईमेल आईडी में भी उस फोटो भेज दिया। जिस पर युवती ने उससे फेसबुक से फोटो हटाने का अनुरोध किया लेकिन जब वह फोटो नहीं हटाया तब युवती ने तेलीबांधा थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी होटल में काम करने वाली युवती और आरोपी युवक का पिछले 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों लिव इन में साथ में रह रहे थे। दो माह पूर्व किसी बात को लेकर दोनों का विवाद हो गया जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे। इस दौरान आरोपी ने युवती की ही फेसबुक आईडी से उसकी अश्लील फोटो को पोस्ट कर दी जब वे लव इन में साथ रहते थे।
फिलहाल उसकी प्रेमी से तीन महीनों से बातचीत बंद है जिसके बाद प्रेमी ने अपनी ई.मेल आईडी के माध्यम से युवती को अश्लील फोटो भेजी थी जिस पर युवती ने युवक को फोनकर इस प्रकार का कृत्य करने से मना किया था। जब युवक उसकी फोटो नहीं हटाया तब उसने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


