प्रेमी व पिता ने की थी हत्या
मोदीनगर में बहुत चर्चित नीलम हत्यकांड का आखिरकार पुलिस की विशेष शाखा क्राइम ब्रांच ने नीलम हत्यकांड का खुलासा कर ही डाला

गाजियाबाद। मोदीनगर में बहुत चर्चित नीलम हत्यकांड का आखिरकार पुलिस की विशेष शाखा क्राइम ब्रांच ने नीलम हत्यकांड का खुलासा कर ही डाला।
पुजारी की बेटी नीलम हत्यकांड पुलिस के लिए दिन पर दिन सिरदर्द बनता जा रहा था और पुलिस के ऊपर भी बहुत ही दबाब बन रहा था जिससे पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा और हत्यारों की गिरफ्तारी कर अपने लिए बहुत बड़ी राहत की सांस ली है।
प्रेस वार्ता में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि कृष्णानगर कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी 26 दिसम्बर-2017 को लापता हो गई थी और उसका शव मेरठ के अगधेरा गांव के जंगल मिला था जिसमें आशंका जताई जा रही थी कि छात्रा का अपहरण कर उसकी हत्या कर उसको फेंक दिया गया है लेकिन पुलिस के मुताबिक ये एक प्रेम प्रसंग का मामला था जिसमें छात्रा नीलम अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के घर चली गई थी और नीलम शादी की जिद पर अड़ी रही जिसके चलते नीलम को उसके प्रेमी और उसके पिता के साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया।
एसएसपीे वैभव कृष्ण ने बताया कि छात्रा नीलम पेंगा गांव निवासी सुमित से उसको प्यार हो गया था और दोनों काफी बार मिलते थे। लेकिन जब छात्रा की मां को इस बात का पता चला तो छात्रा घर से नाराज होकर कहीं चली गई थी जिस पर छात्रा के पिता और माता ने अपनी बेटी की तलाश की लेकिन वो नही मिली जिस पर अगले दिन उनकी बेटी की लाश मेरठ के जंगलों में मिली थी। तभी से छात्रा के पिता पुलिस से अपनी बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने के लिए मोदीनगर थाने के बाहर बैठ जाते थे।
पुलिस ने इस हत्यकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृत छात्रा नीलम का प्रेम प्रसंग चल रहा था जोकि अपने प्रेमी सुमित के साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ी हुई थी लेकिन यह बात छात्रा के प्रेमी सुमित के परिजनों को मंजूर नहीं थी तो प्रेमी सुमित के पिता ने छात्रा नीलम की हत्या करने की साजिश रची और छात्रा के प्रेमी सुमित, उसके पिता रामचंद्र ने छात्रा की हत्या की साजिश रची वह अपने तीन दोस्त आरिफ निवासी गांव नगला, सोनू पुत्र रामकिशन और विजय नगर निवासी राजीव सहित पांच लोगों ने मिलकर पुजारी की बेटी नीलम की हत्या कर उसकी लाश को मेरठ के जंगल में फेंक दिया।
पकड़े गए हत्यारों के पास पुलिस उनकी निशानदेही पर कब्जे से मृतिका के कान की बाली, स्टाल शाल पहने हुए कपड़े, एक मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 2 तमंचे मय 4 कारतूस बरामद किए। छात्रा नीलम हत्यकांड का खुलासा कर पुलिस ने राहत की सांस ली व एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।


