प़ बंगाल में कमल खिलने का समय है : मेनन
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर आज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कथित हमले की निंदा करते हुए वरिष्ठ नेता और राज्य के सह प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर आज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कथित हमले की निंदा करते हुए वरिष्ठ नेता और राज्य के सह प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा है कि अत्याचारों और दमन के दिन अब अधिक समय तक नहीं रहेंगें तथा राज्य में कमल के खिलने का समय आ गया है।
श्री मेनन ने इस हमले के बाद एक ट्वीट कर कहा कि राज्य में अब कमल खिलने का समय आ गया है और अगर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दमन तथा हिंसा को बनाए रखने के लिए इतनी ही लालायित हैं तो भाजपा ने भी इस षड़यंत्र का डटकर मुकाबला करने की ठान ली है।
घटना के बाद श्री घोष ने एक अन्य ट्वीट कर कहा“ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरी कार पर हमला किया और नारेबाजी की। इस दौरान कईं पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए और पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूक दर्शक बन कर खड़ी रही।”


