चोरी की वारदातों से थर्राया इंदिरापुरम
इंदिरापुरम में एक ही वक्त घटी तीन चोरी की घटना से इंदिरापुरम की जनता में पुलिस के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है और जनता का कहना है कि पुलिस बस सर्दी में अपने चौकी की ओर थानों में बैठ के धूप लेती है और आ

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में एक ही वक्त घटी तीन चोरी की घटना से इंदिरापुरम की जनता में पुलिस के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है और जनता का कहना है कि पुलिस बस सर्दी में अपने चौकी की ओर थानों में बैठ के धूप लेती है और आराम करती हैं।
लेकिन उनकी सड़कों पर जनता की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई भी मुस्तेद नहीं दिख रही है। आपको बता दे कि बीती रात चोरों ने थाना इंदिरापुरम के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों से चोरों ने वाहन चुरा लिए। जिसमें पहला मामला वसुन्धरा सेक्टर-4 में रहने वाले शशि भूषण का है जो कि एक सॉफ्ट इंजीनियर है और उन्होंने अपनी पैशन प्रो बाइक को संडे मार्किट में खड़ा कर रखा था थोड़ी देर बाद वो तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक चोरी हो चुकी है।
दूसरा मामला भी इंदिरापुरम थाने का है जहां धीरेंद्र अवस्थी एटीएस सोसाइटी में रहते है इन्होंने अपनी आल्टो कार को सोसाइटी के बाहर खड़ा कर रखा था तो उन्होंने देखा कि उन की आल्टो कार चोरी हो गई है। इस पर इन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने आके छानबीन। वही थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जएगा।
लुटरों ने महिला से की लूट
साहिबाबाद में लुटरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि पुलिस की सड़कों पर मुस्तैदी बिल्कुल शून्य के बराबर हो गया है जिस कारण एक दिन में ही लुटरों अलग-अलग जगहों पर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। शालीमार गार्डन में रजनी नाम की महिला अपने तीन वर्ष के पुत्र सरवन के साथ अपने घर जा रही थी कि इस बीच दो लुटरों ने उनके मोबाइल छीन कर भाग गए।
जिसपर महिला ने शोर मचाया लेकिन वो लुटेरे मोबाइल लूट के फरार हो चुके थे। इस पर महिला ने आसपास लोगो की मदद से पुलिस को फोन किया और काफी देर के बाद पुलिस आयी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक महिला जिनका नाम रजनी है और उनके पति के निजी मीडिया संस्थान में नोकरी करते हैं उनका मोबाइल लुटरों ने लूट लिया है हमने अज्ञात लुटरों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर ली गई है। हम इस घटना की जांच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द ही लुटरों को पकड़ लिया जाएगा।
मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक को लूटा
मोदीनगर दिल्ली मेरठ राजमार्ग स्थित तहसील के सामने रविवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक युवक से दस हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारपीट कर घायल भी कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। भोजपुर के गांव तलहैटा निवासी गौरव कुमार कादराबाद स्थित मार्बल के गोदाम पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह तहसील के पास स्थित एक होटल पर खाना खाने आया था। खाना खाकर वह पैदल ही गोदाम वापस जा रहा था।
जब वह तहसील गेट के सामने पहुंचा तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर उससे पर्स व मोबाइल लूट लिया। जब गौरव ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और मेरठ की तरफ फरार हो गए। गौरव ने बताया कि पर्स में करीब दस हजार रूपए थे।
मोबाइल भी उसने एक माह पूर्व 15 हजार रूपये का खरीदा था। पीड़ित ने सोमवार को थाने पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।


