Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुम हो गई 'चांदनी'

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उनके प्रशंसक शोक और दुख जता रहे हैं

गुम हो गई चांदनी
X

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उनके प्रशंसक शोक और दुख जता रहे हैं। श्रीदेवी (54) ने शनिवार रात लगभग 11 बजे आखिरी सांस ली। उन्हें इससे पहले पास के राशिद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से मुंबई लाया जाएगा, सोमवार को मुंबई में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे किया जाएगा। आधी रात को श्रीदेवी की ह्दय गति रुकने की वजह से मौत हुई वह होटल के रूम में गिरी हुई मिलीं।

श्रीदेवी दुबई में सोनम कपूर के ममेरे भाई मोहित मारवाह की शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थीं। उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी भी थीं। श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया, हां, यह सच है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय वाणिज्यदूतावास पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए परिवार की हरसंभव मदद की। इसी बीच श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने एक और बात का खुलासा करके लोगों को सोच में डाल दिया है। बताया जा रहा था कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात दुबई में कार्डियाकअरेस्ट की वजह से हुई, वहीं उनके देवर संजय कपूर ने कहा है कि उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि जब उनकी मौत हुई वह दुबई के होटल के कमरे में मौजूद थी। संजय कपूर एक कहा कि हम पूरी तरह से हैरान हैं। उनको इतिहास में कोई दिल की बीमारी नहीं थी। श्रीदेवी के निधन से पूरे देश को एक जबरदस्त झटका लगा है।

बेहतरीन नृत्यांगना थी श्रीदेवी

श्रीदेवी की शानदार अभिनेत्री के साथ एक बेहतरीन नृत्यांगना भी थीं। फिल्म 'चांदनीÓ का 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं...Ó पर आज भी स्कूल-कॉलेज से लेकर शादी समारोह तक में लोग थिरकते हैं। इसके अलावा उनका हवा हवाई..., 'मैं तेरी दुश्मन.., 'मोरनी बागा मा.., 'न जाने कहां से आई है... जैसे गीत भी बहुत प्रसिद्ध हुए और वह आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे। 'मिस्टर इंडियाÓ में उन पर फिल्माया गया गीत 'टोपी वाले बॉल दिलाÓ को कौन भुला सकता है! बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीदेवी एक बहुत बढ़िया चित्रकार भी थीं। उन्होंने अभिनेत्री सोनम कपूर और माइकल जैक्सन की पेंटिंग भी बनाई थी।

विदेशों में भी लोकप्रिय

श्रीदेवी की प्रसिद्ध केवल भारत तक सीमित नहीं थी, बल्कि विदेशों में भी उन्हें बहुत पसंद किया जाता था। सिंगापुर के एक रेस्तरां में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के नाम की एक गुड़िया लगाई गई थी, उस समय श्रीदेवी ने बेहद साधारण शब्दों में कहा था, मैं क्या कहूं। मैं काफी विनम्र महसूस कर रही हूं और मुझे काफी खुशी भी है। फिल्म उद्योग में इतने साल तक रहने के बाद भी अगर लोग मेरे बारे में सोचते हैं और मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं तो मैं यही कह सकती हूं कि मैं बहुत धन्य हूं। 50 वर्ष के मेरे अभिनय के बाद भी मुझे याद करने के लिए धन्यवाद। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉमÓ थी। इस फिल्म में भी हमेशा ही तरह श्रीदेवी ने अभिनय की बुलंदियों को छुआ था। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!!!


बाल कलाकार के रूप में शुुरुआत

श्रीदेवी बॉलीवुड में आने से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना-माना नाम थी। उन्होंने 1969 में बाल कलाकार के रूप में तमिल फिल्म 'थुनाइवन' से अपनी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। श्रीदेवी को साल 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

श्रीदेवी की यादगदार फिल्में

हिम्मतवाला

वर्ष 1983 में श्रीदेवी ने एक बार फिर फिल्म 'हिम्मतवालाÓ के जरिये हिंदी फिल्मों की ओर अपना रूख किया। फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेत्री वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गई।
सदमा
वर्ष 1983 में श्रीदेवी के सिने कॅरियर की एक और अहम फिल्म सदमा प्रदर्शित हुई हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई, लेकिन सिने दर्शक आज भी ऐसा मानते हैं कि यह श्रीदेवी के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में एक है ।

नगीना

वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म 'नगीना' .श्रीदेवी के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है । इस फिल्म में श्रीदवी ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनपर फिल्माया गीत 'मै तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा ..में उन्होंने जबरदस्त नृत्य शैली का परिचय दिया ।

मिस्टर इंडिया

वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म 'मिस्टर इंडिया' श्रीदेवी की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई । वर्ष 1989 में श्रीदेवी के सिने कॅरियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म 'चालबाज' प्रदर्शित हुई । इस फिल्म में श्रीदेवी ने दो जुड़वा बहनों की भूमिका निभाई।

चांदनी

वर्ष 1989 में ही श्रीदेवी की एक और सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' प्रदर्शित हुई। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस पिल्म में श्रीदेवी ने चांदनी की शीर्षक भूमिका निभाई। इस फिल्म में श्रीदेवी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय देते हुए न सिर्फ चुलबुला किरदार निभाया साथ ही कुछ दृश्यों में अपने संजीदा अभिनय से दर्शको को भावुक कर दिया ।

लम्हे

वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'लम्हे' श्रीदेवी के सिने कॅरियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है । इस फिल्म में उन्हें एकबार फिर से निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के साथ काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में अपने श्रीदेवी ने मां और बेटी के रूप में दोहरी भूमिका निभाई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it