भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह आज से
जिला सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन गांधी मैदान बुढ़ापारा में किया जा रहा है
रायपुर। जिला सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन गांधी मैदान बुढ़ापारा में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार ने बताया कि 17 व 18 सितम्बर को समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमेंं से 17 सितम्बर को सुबह 11 बजें महापौर प्रमोद दुबे के मुख्य आतिथ्य में मूर्ति स्थापना एवं विशिष्ट अतिथि सत्यानारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण सामूहिक पूजन एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। दोपहर 1 बजें श्रम मंत्री भैयालाल रजवाडे के मुख्य आतिथ्य में मूर्ति की स्थापना एवं पूजन , प्रसाद, वितरण, श्रमिक कार्ड शिविर , ठेकेदार का पंजीयन, प्रशिक्षण कार्यशला का शुभारंभ किया जाएगा।
शाम को 5 बजें कर्मकार मण्डल अध्यक्ष मोहन एन टी एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्री वास्तव आतिथ्य में लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
तत्पश्चात कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री, एवं उत्तर रायपुर के विधायक श्रीचंद सुन्दारानी संध्या आरती में शामिल होकर उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कार करेंगे। तथा शाम को 8 बजें से रंगारंग कार्यक्रम लोक कलाकार दीपक चंद्राकर द्वारा लोकरंग की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में महेश गागड़ा वन मंत्री छग, केदार कश्यप शिक्षा मंत्री छग। अगले दिन 18 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा को पूर्व मुख्य मंख्यमंत्री अजित जोगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। एवं विशाल भण्डारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों की शामिल होने की उम्मीद है।


