भाजपा के लिए भगवान राम सिर्फ ‘वोट देव’: सपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा रंग को बदनाम करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश विधानसभा में विरोधी दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के लिये भगवान राम आराध्य हैं

बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा रंग को बदनाम करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश विधानसभा में विरोधी दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के लिये भगवान राम आराध्य हैं, जबकि भाजपा के लिये सिर्फ ‘वोटदेव’ हैं।


चौधरी ने यहां पत्रकारों से कहा “ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दरअसल मीडिया की उपज हैं । वह मास्टर माइंड नही है , लेकिन मीडिया ने उनको मास्टर माइंड बना दिया है। शाह मीडिया का उपयोग कर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं । अमित शाह जैसा चाहते है , मीडिया उसको उसी रूप में प्रस्तुत करता है । ”
सपा नेता ने योगी आदित्य नाथ पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने असत्य बोलकर व अपने आचरण से लोगो को धोखा देकर हिंदुओ के धार्मिक रंग भगवा रंग को बदनाम कर दिया है । उन्होंने इसके साथ कहा कि भगवान राम हमारे लिए आराध्यदेव है और भाजपा के लिए राम वोटदेव हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा और आर एस एस के प्रचार का तरीका हिटलर का है । उन्होंने आरोप लगाया कि कैराना और नूरपुर चुनाव में भाजपा दंगा कराना चाहती थी । राम मंदिर को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के इस बयान पर कि राम मंदिर का फैसला हमारे पक्ष में आयेगा। - चौधरी ने कहा कि अब इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा न्यायालय को भी प्रभावित कर रही है ।


