Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुरी की तरह कुलैथ में भी भगवान जगन्नाथ प्रवास, मुख्यमंत्री ने दी कुलैथ को ये सौगात

मुख्यमंत्री चौहान ने कुलैथ के जगन्नाथ मेले के शुभारंभ समारोह को किया वर्चुअली संबोधित, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी वर्चुअली हुए शामिल। तीर्थ स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह व सांसद शेजवलकर हुए शामिल

पुरी की तरह कुलैथ में भी भगवान जगन्नाथ प्रवास, मुख्यमंत्री ने दी कुलैथ को ये सौगात
X
ग्वालियर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार भौतिक प्रगति के साथ-साथ समर्पित भाव से आध्यात्मिक उन्नति के लिये भी काम कर रही है। विकास के इस महायज्ञ के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर जिले के ग्राम कुलैथ में भगवान जगन्नाथ के विशाल मेले के शुभारंभ एवं सीएम राईज स्कूल के भूमिपूजन समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। दो दिवसीय मेले के पहले दिन कुलैथ में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ।
Lord Jagannath.jpg
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान जगन्नाथ को नमन करते हुए कहा कि उड़ीसा राज्य के पुरी की तरह कुलैथ में भी भगवान जगन्नाथ प्रवास करते हैं। पुरी की रथ यात्रा के बाद भक्तिभाव से भरी कुलैथ की रथ यात्रा शुरू होती है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने इस मेले को भव्यता प्रदान करने के लिये 15 लाख रूपए की धनराशि इस साल दी है। हमारी कामना है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा कुलैथ क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश में बरसती रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर यह भी कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर कुलैथ सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कुलैथ सहित साडा क्षेत्र में बसे 28 गाँवों की पेयजल समस्या के समाधान के लिये प्रदेश सरकार ने 59 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि मंजूर की है। इसी क्रम में पुरानी छावनी को तहसील बनाया गया है, जिससे 90 गाँव के निवासी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा कि कुलैथ क्षेत्र में स्थित सीतापुर में स्टॉप डैम का निर्माण भी क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से कराया जा रहा है।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं जो ग्वालियर की धरा पर जन्मे हैं। ग्वालियर के कुलैथ में भगवान जगन्नाथ स्वयं विराजमान होते हैं। भक्ति साधना से वे यहाँ प्रकट हुए हैं। उनकी कृपा से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह, विकास की नई-नई सौगातें लेकर आ रहे हैं, जिनमें मुरार में 3 – 3 तहसीलें, सीएम राईज स्कूल, साडा क्षेत्र के 28 गाँवों के लिये समूह नल जल योजना सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह ने कहा कि सारी दुनिया के कल्याण की भावना हमारी संस्कृति में समाहित है। हमारी संस्कृति पूरी दुनिया के भले की कामना करती है। यह सब हमें हमारे शास्त्रों और पवित्र मंदिरों से मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि गाँव शिक्षित व सुसंस्कृत होंगे तो आने वाला कल भी सुंदर होगा। इसी भाव के साथ मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कुलैथ के भगवान जगन्नाथ मेले को सरकारी कैलेण्डर में शामिल कर मेला लगाने के लिये 15 लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिये मु चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त करने के साथ ही सीएम राईज स्कूल, पुरानी छावनी तहसील, सीतापुर स्टॉप डैम, साडा क्षेत्र के गाँवों के लिये समूह नल जल योजना जैसी सौगातें देने के लिये भी उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि कुलैथ के भगवान जगन्नाथ मेले को और भव्यता प्रदान की जायेगी। इसके लिये सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। हमारे प्रयास ऐसे होंगे जिससे कुलैथ में भगवान जगन्नाथ मेले की ख्याति राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर हो।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि खुशी की बात है कुलैथ में पहली बार सरकार की मदद से पवित्र जगन्नाथ मेला लगा है। इसके लिये क्षेत्रीय जनता मुख्यमंत्री चौहान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये क्षेत्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी खुलकर सराहना की।
कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम, पृथ्वीपुर के विधायक शिशुपाल सिंह यादव व भगवान जगन्नाथ मंदिर कुलैथ के पुजारी किशोरीलाल श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुरार देेेेवराज किरार तथा शिवरज यादव, कप्तान सिंह सहसारी, कुलैथ सहित अन्य समीपवर्ती ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। साथ ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, मेला अधिकारी एवं एसडीएम अनिल बनवारिया, एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप सिंह तोमर, जनपद पंचायत घाटीगाँव के बी एल हंस व अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में जबलपुर की लोक गायिका सुश्री संजो बघेल ने मनोहारी लोकगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it