लोपसांग लामा बने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष
पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के लोप्सांग लामा को तत्काल प्रभाव से गोरखा जन्मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के लोप्सांग लामा को तत्काल प्रभाव से गोरखा जन्मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए अज्ञात स्थान में छिपे जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने विज्ञप्ति जारी कर श्री लामा की नियुक्ति की जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार काे वक्तव्य जारी कर कहा,“ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद आपको तत्काल प्रभाव से जीजेएम का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। यह निर्णय पार्टी के हितों और पार्टी गतिविधियों को जारी रखने के उद्देश्य से लिया गया है जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद आगे जारी रखेंगे।”
गुरुंग जो गत वर्ष जून के बाद से ही अपने विारुद्ध जारी गिरफ्तारी वारंट से बचने का प्रयास कर रहे हैं, सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आये हैं तथा दार्जिलिंग की राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मीडिया विज्ञप्ति जारी करते रहे हैं।
इस बीच जीजेएम की केन्द्रीय समिति के सदस्य कर्नल (सेवानिवृत्त) रमेश अल्लेय ने बताया कि पार्टी नेताओं की केंद्रीय गृह सचिव और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ आज अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लाॅक में एक बैठक होनी है जिसमें सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।


