नमस्ते ट्रम्प पर सौ करोड़ लुटाना देश हित में नहीं: सपा
समाजवादी पार्टी(सपा) के महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने आरोप लगाया है कि नमस्ते ट्रम्प पर सौ करोड़ लुटाना देश हित में नहीं

देवरिया । समाजवादी पार्टी(सपा) के महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने आरोप लगाया है कि नमस्ते ट्रम्प पर सौ करोड़ लुटाना देश हित में नहीं है।
राजभर ने साेमवार को यहां कहा कि अपने उत्पाद का कस्टम कम कराने व डेयरी, कृषि, दवा को भारत की बाजार दिलाने आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर करीब 100 करोड़ खर्चे करना देश के हालात के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि जिस देश में ऐशबाग में रेल की 120 करोड़ की जमीन मात्र 53 करोड़ में प्राइवेट विल्डर को तथा दिल्ली के अशोक विहार में 10.76 हेक्टेयर की रेल की भूमि गोदरेज पार्टियों को 14 फरवरी को 10 हजार करोड़ की जमीन को औने पौने दाम पर सरकार द्वारा बेची गईं हो यह देश की जनता के साथ धोखा है।
राजभर ने कहा कि देश की जनता के साथ सरकार धोखा कर रही है। सरकार ने 30 करोड़ एलआईसी धारकों, हिन्दुस्तान, भारत पेट्रोलियम, रेल विभाग की सम्पतियों को बेच दिया है। उन्होंने कहा कि देश इस समय भयंकर आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई और रूपये के अवमूल्यन से गुजर रहा है। सरकार ने 100 करोड़ रूपये उस व्यक्ति के स्वागत में खर्च कर रही है जो भारत के बाजार पर कब्जा करना चाहता है।


