लूटेरों ने चिकित्सक को बंधक बनाकर हजारों रूपये लूटे
राजस्थान के भीनमाल शहर में आज तड़के अज्ञात लूटेरों ने एक चिकित्सक को बंधक बनाकर हजारों रूपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात एवं कार लेकर फरार हो गये
जयपुर। राजस्थान के भीनमाल शहर में आज तड़के अज्ञात लूटेरों ने एक चिकित्सक को बंधक बनाकर हजारों रूपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात एवं कार लेकर फरार हो गये।
पुलिस के अनुसार आज तड़के लगभग तीन बजे दो तीन अज्ञात बदमाश चिकित्सक समरथ पटनी के अावास के पिछवाडे से मकान में घुसे और उसे बंधक बनाकर सारे सामान की तलाशी ली।
लुटेरों ने कमरों में रखी अलमारियों को खोलकर उसमें रखी 45 हजार रूपये की नकदी, आधा किलो चांदी और सोनेे के कुछ जेवरात लूट लिये। वारदात के बाद लुटेरों ने जाते समय चिकित्सक का मोबाईल भी तोड दिया और उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गये।
पुलिस उप अधीक्षक भीमा राम विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने लूटेरों की खोज के लिये तीन टीमें बनाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है जिसके आधार पर अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा।


