हथियार के बल पर कंपनी प्रबंधक को लूटा
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन से सोमवार दोपहर विनबर्ड कंटेनर लाइन के प्रबंधक राजदीप सक्सेना को बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लूट लिया
फरीदाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन से सोमवार दोपहर यहां की एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम के सिलसिले में आए विनबर्ड कंटेनर लाइन के प्रबंधक राजदीप सक्सेना को बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लूट लिया।
बिना नंबर वाली काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरों ने राजदीप से हाथ में पहनी दो सोने की अंगूठी छीन ली। लुटेरों ने राजदीप व उसके साथी आमिर की जेब में रखा पर्स भी चेक किया, मगर पर्स में नकदी नहीं होने के कारण अंगूठी लेकर फरार हो गए। राजदीप की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला तो दर्ज किया है, मगर पिस्तौल दिखाकर लूटने की बात का जिक्र नहीं किया। घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है।
राजदीप अपने साथी आमिर के साथ एक एक्सपोर्ट कंपनी से काम निपटाकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे कि राजमार्ग पर पल्सर बाइक सवार दो युवकों (इनमें से एक चालक (पिस्तौल दिखाने वाला) ने हेलमेट पहना था और दूसरे ने कपड़े से मुंह ढका हुआ था) ने उन्हें रोक लिया।
बाइक सवार इन्हें पिस्तौल दिखाकर राजमार्ग से लगते जाजरू गांव के मोड़ पर ले गए और गोली मारने की धमकी देते हुए जेब से पर्स निकालने को कहा। राजदीप व उसके साथ आमिर ने लुटेरों को अपने पर्स दिखाए तो राजदीप के पर्स में सिर्फ 50 रुपये थे और आमिर के पर्स में पैसे नहीं थे। आमिर की शर्ट की जेब में नकदी रखी थी। उस पर लुटेरों की नजर नहीं गई। राजदीप के हाथ से अंगूठी उतरवाने के बाद भी लुटेरे यह कहकर गए थे कि पीछे मुड़कर देखा तो गोली मार देंगे। राजदीप ने सेक्टर-55 पुलिस को लिखित में अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना भी किया।


