तमंचे के बल पर युवक से लूट
सेक्टर-35 में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए एक युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली
नोएडा। सेक्टर-35 में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए एक युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाश युवक को गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के समय पीड़ित ऑफिस से सेक्टर- 12 घर लौट रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सहरसा बिहार निवासी प्रवेश कुमार सेक्टर-12 में परिवार के साथ रहते हैं।
वह सेक्टर-67 स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बीती सोमवार रात 10:30 बजे वह बाइक से घर के लिए लौट रहे थे। इस दौरान सेक्टर-35 टी पाइंट के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसे पता पूछने के बहाने रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने तमंचा दिखा उनसे मारपीट करके बाइक, मोबाइल फोन, पर्स सहित अन्य सामान लूट लिया।
बदमाश उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पर्स में 12 सौ की नकदी और अन्य सामान था। घायल अवस्था में पास के एक क्लीनिक पर जाकर उन्होंने इलाज कराया।
इस संबंध में कोतवाली सेक्टर 24 प्रभारी ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामले की जांच जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


