मकान में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट
इंदिरापुरम थाने के पास रविवार दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से कुंडल लूट लिए

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाने के पास रविवार दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से कुंडल लूट लिए। पीड़िता पास में धोबी की दुकान पर कपड़े देकर लौट रही थी। घर में घुसते समय पीछे से एक बदमाश भी घुस गया और वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश फरार हो गए। पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी अल्पा रावत (65) वसुंधरा सेक्टर-10 में परिवार के साथ रहती हैं। उनका आवास इंदिरापुरम थाने से चंद कदमों की दूरी पर है। अल्पा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह पास में एक धोबी की दुकान पर कपड़े देने गई थी। लौटते समय जब वह घर में घुसकर सीढ़ियों पर चढ़ने लगी। इसी दौरान पीछे से एक बदमाश भी उनके घर में घुस गया और उनके दोनों कान के कुंडल झपटकर भागने लगा। उन्होंने शोर मचाया, मगर बदमाश बाहर गेट पर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है।
10 मिनट तक दर्द से तड़पती रही महिला
अल्पा ने बताया कि कान से कुंडल झपटने के बाद वह 10 मिनट तक दर्द से तड़पती रही। इसी वजह से वह बदमाशों का पीछा नहीं कर सकी। घटना के बाद से उन्हें कान और गर्दन में दर्द बना हुआ है। उन्होंने बताया कि थाने के पास इस तरह दिनदहाड़े हुई घटना से वह सहमी हुई है। उन्हें पता होताए तो वह अकेले घर से बाहर नहीं जाती। थाने के पास भी रहना सुरक्षित नहीं है।
50 मीटर की दूरी पर है इंदिरापुरम थाना
घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर इंदिरापुरम थाना है। वहीं दूसरी ओर 350 मीटर की दूरी पर सीओ कार्यालय है। इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़िता के थाने पहुंचने पर पुलिस को पता चला और जांच में जुटी हैं।
पुलिस नाकाबंदी के बावजूद वारदात
सुरक्षा के लिहाज से वसुंधरा सेक्टर-10 को सुरक्षित माना जाता है। इसके बावजूद रविवार को दिनदहाड़े वारदात हुई। एक तरफ इंदिरापुरम थाना हैएवहीं दूसरी ओर सीओ कार्यालय और तीसरी ओर वसुंधरा लालबत्ती है। जहां यातायात पुलिस जांच करती है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस अगर मामले को गंभीरता से लेतीए तो आरोपी पकड़े जातेए मगर पुलिस ने ऐसा नहीं किया।
पुलिस घटना की जानकारी लेने में जुटी रही। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस की टीम आसापास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आखिर पुलिस कब करेगी लूट का खुलासा
पिछले एक महीने के अंदर ट्रांस हिंडन में बदमाशों ने लूट की 15 से अधिक वारदात को अंजाम दियाए मगर पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी। पीड़ितों का सवाल है कि आखिर पुलिस कब मामलों का खुलासा करेगी। बता दें कि करवा चौथ के दिन इंदिरापुरम के न्यायखंड में बदमाशों ने संजीव वर्मा की पत्नी रत्ना से मंगलसूत्र लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी खुलासा नहीं हुआ। वहीं दीपावली के दिन शालीमार गार्डन में बाला देवी से बदमाशों ने कुंडल लूट लिया।


