फ्रांस के रिट्ज़ पेरिस होटल से करोड़ों के आभूषणों की लूट
फ्रांस के पेरिस में स्थित रिट्ज़ पेरिस होटल से बुधवार को कुछ लुटेरों ने 50 लाख डॉलर से ज्यादा की कीमत के आभूषण लूट लिये

पेरिस। फ्रांस के पेरिस में स्थित रिट्ज़ पेरिस होटल से बुधवार को कुछ लुटेरों ने 50 लाख डॉलर से ज्यादा की कीमत के आभूषण लूट लिये।
बुधवार को दोपहर में पांच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इनमें से तीन अपराधियों को पकड़ा जा चुका है जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे।
एक पुलिस सूत्र के अनुसार लूट की कुल कीमत अभी तक निर्धारित नहीं हो सकी है। एक अन्य सूत्र के अनुसार पचास लाख 38 हजार डॉलर की लूट हुई है। उसके अनुसार संभवत: लूट के कुछ सामान से भरे एक बैग को बरामद किया गया है।
पहली बार 1898 में खुला होटल पूर्व में प्रसिद्ध फैशन डिज़ायनर कोको चैनल और लेखक मार्सल प्रॉउस्ट का घर रहा है। अमेरिकी लेखक अर्नेस्ट हेमिंगवे अक्सर यहां आकर शराब पीते थे।
वेल्स की राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी और होटल स्वामी मोहम्मद अल-फयीद के बेटे दोदी फयीद 1977 में कार दुर्घटना में मरने से पहले अन्तिम दिन यहीं रुके थे। इस इलाके में आभूषणों की दुकानों पर अक्सर लूट या चोरी हो जाती है।


