लूट की वारदात से दहशत का माहौल
चांदहट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की ओर से ट्रक चालक से छह हजार रुपए और फोन लूटने का मामला प्रकाश में आया है
फरीदाबाद। चांदहट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की ओर से ट्रक चालक से छह हजार रुपए और फोन लूटने का मामला प्रकाश में आया है। इसके अलावा बदमाशों ने लूट की दो और वारदातों को भी अंजाम दिया है। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार हुई लूट की तीन वारदातों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मोटरसाइकिल सवारों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम है। चांदहट थाना इलाके में हुई लूट की वारदात के जांच अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि शनिवार देर रात जिला नूंह झिरका फिरोजपुर बसई निवासी फकरु ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह ट्रक चालक का काम करता है। शनिवार रात वह फिरोजपुर से ट्रक में रोड़ी भरकर नोएडा जा रहा था जैसे ही वह गांव रसूलपुर के पास पहुंचा तभी दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक आए उन्होंने ट्रक के आगे मोटरसाइकिल लगा दी और उसे ट्रक से नीचे उतार लिया।
चारों युवक उसके साथ मारपीट करने लगे जब उसने मारपीट का विरोध किया तो उससे 6 हजार रुपए व फोन लूटकर फरार हो गए। अन्य घटना होडल थाना इलाका की है, जिसमें बदमाशों ने नोएडा के नक्शानवीश से 50 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, लैपटॉप और फोन लूट लिया। जांच अधिकारी अख्तर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी हरसित त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह कोठियों के नक्शा बनाने का काम करता है उसके पास अनजान व्यक्ति का फोन आया कि उसे घर का नक्शा बनवाना है और वह पलवल स्थित होडल आ जाए।
वह उसके बताए पते पर पहुंचा, वहां उसे अन्य दो-तीन युवक और मिले। वो उसे गांव सोंध के नजदीक ले गए जहां उन्होंने उसके कान पर बंदूक रख दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। जान का खतरा भांपकर वह चुप हो गया और बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की और मौके से फरार हो गए। तीसरी घटना में जनता कॉलेज ऐलनाबाद जिला सिरसा निवासी सुखदेव ने बताया कि पलवल स्थित गांव गेलपुर के नजदीक बदमाशों ने उससे शनिवार रात को 27 सौ रुपए लूट लिए। तीनों मामलों में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


