Top
Begin typing your search above and press return to search.

मौज मस्ती के लिए छात्र-छात्राओं ने बनाया लूट गैंग

रातों-रात बड़ा आदमी बनने व मौज मस्ती के लिए तीन छात्र व एक छात्रा ने मिलकर लूट गैंग बना लि

मौज मस्ती के लिए छात्र-छात्राओं ने बनाया लूट गैंग
X

नोएडा। रातों-रात बड़ा आदमी बनने व मौज मस्ती के लिए तीन छात्र व एक छात्रा ने मिलकर लूट गैंग बना लिया। इसमें तीनों छात्र शहर नामी कॉलेज के बीटेक व बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं।

छात्रा एमिटी विवि से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। गिरोह ने शनिवार रात को सेक्टर-36 में दो सैन्य अधिकारियों सहित चार को लूट लिया। गिरोह के चारों बदमाश कार से सेक्टर-36 पहुंचे। दो बदमाश कार से उतरकर रिटायर्ड ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह व उनके चालक से पर्स व मोबाइल लूट लिया। वहीं पर विंग कमांडर रघुवीर सिंह की कार लूट ली।

कार लूट कर भागते समय कार पेड़ से टकरा गई व टायर फट गया। जब पड़ोस में खड़ा बुलेट सवार युवक बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों से भिड़ गया तो उनकी भी बुलेट लूट ली। तब तक शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इक_ा हो गए व दोनों बदमाशों को पकड़ कर धुनाई कर दी। वहीं कार में बैठे बदमाशों की महिला साथी और एक युवक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी मिन्हास व सैफू को गिरफ्तार कर लिया।

ये हैं बदमाश

नितिन पवारइस लूट गिरोह का मास्टरमाइंड है। इसने जीएल बजाज कॉलेज से बीसीए किया है और फिलहाल सेक्टर-16 में बीपीओ चलाता है। करनाल हरियाणा का रहने वाला नितिन पवार आम्रपाली सफायर में रहता है। घटना के दौरान कार में बैठा था व फरार है। निधि राठौर,करनाल, हरियाणा की रहने वाली निधि राठौर एमिटी विवि से फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है।

इस गिरोह की सक्रिय सदस्य है और लूट के दौरान लिफ्ट देने लेने का काम करती है। कई बार लूट के दौरान पकड़े जाने पर खुद के साथ छेड़खानी होने की बात कह कर दोस्तों को बचाती थी। सैफू ऊर्फ सैफू ऊर्फ साहब, मूल रूप से भागलपुर, बिहार निवासी सैफ इस गिरोह का सबसे खतरनाक सदस्य है। वह जीएल बजाज में बीसीए तृतीय वर्ष का छात्र है।

सेक्टर-39 के बी ब्लॉक में रहता है। किसी भी लूट के दौरान घटना स्थल पर नेतृत्व करता है। मिन्हास मूलरूप से मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी मिन्हास ग्रेटर नोएडा के गामा वन में रहता है। वह आईआईएमटी में बीटेकए कंप्यूटर साइंस का तृतीय वर्ष का छात्र है।

बीपीओ में बना था गैंग

इन सभी चारों लोगों की मुलाकात नितिन के बीपीओ में हुई थी। नितिन की दोस्त निधि है और सैफ व मिन्हास उस बीपीओ में काम कर चुके हैं। यहीं चारों लोगों ने लूट गैंग की योजना बनाई और वारदात को अंजाम देने लगा।

नितिव व निधि रहते हैं लिव इन में

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड नितिन है। वह निधि के साथ आम्रपाली सफायर में लिव इन में रहता है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं और आपस में पहले से परिचित हैं। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। फरार आरोपयिों के घर, बीपीओए कॉलेज व अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम भेजी गई है।

आपराधिक इतिहास की जांच

एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक पूछताछ में यह पता नहीं चल पाया है कि यह गिरोह कब से चल रहा है और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने बदमाशों को रिमांड पर लेगी और पूछताछ में इन बातों का पता करेगी। वहीं बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी सैफ पर बिहार में भागलपुर व पटना में कुछ मुकदमें चल रहे हैं। नोएडा पुलिस इसके लिए बिहार पुलिस से संपर्क में है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it