जिला अस्पताल को दानदाताओं की तलाश
जिला चिकित्सालय में बजट नहीं होने से व अतिरिक्त फंड न होने के कारण अस्पताल को शहर के दानदाताओं की जरुरत आ पड़ी है......

बिलासपुर । जिला चिकित्सालय में बजट नहीं होने से व अतिरिक्त फंड न होने के कारण अस्पताल को शहर के दानदाताओं की जरुरत आ पड़ी है। अस्पताल में मौसमी बीमारियों को देखते हुए अलग से 30 बेड का वार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही वार्डों में पंखे कूलर, आपरेशन थियेटर में एसी सहित शव वाहन की भी आवश्यकता है। मगर शासन से बजट स्वीकृत नहीं हो पाने से यह सभी काम अधूरे पड़े हैं।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. एस एस बाजपेयी ने बताया कि शासन द्वारा बजट प्राप्त नहीं हुआ है और अतिरिक्त फंड भी अस्पताल प्रबंधन के पास है, जिससे अस्पताल के वार्डों में व ओपीडी हाल सहित अन्य खामियों को दूर कर पाना मुश्किल हो रहा है। अगर शहर के दानदाताओं का सहयोग मिल जाता है तो इसका लाभ मरीजों को मिल सकता है।
जिला अस्पताल के ओपीडी हाल में पंखे लगने हैं वहीं कई वार्डों में कूलर, एक्जास फेन की जरुरत है। अस्पताल में 12 पंखे, 6 बड़े व 4 छोटे कूलर, आपरेशन थियेटर में एक एसी साउंड सिस्टम तथा एक शव वाहन के साथ-साथ 100 गमलों के लिए फंड नहीं है। जिसके लिए शहर के दानदाताओं की जरुरत है। जिला अस्पताल में 180 बेड है जिसमें मरीजों की बढ़ती संख्या से वार्ड में बेड खाली नहीं है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन अलग वार्ड में 30 बेड की व्यवस्था अलग से करना चाहते हैं ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को वार्ड में बेड मिल सके और उन्हें रिफर ना करना पड़े। अस्पताल में थर्ड फ्लोर पर आई वाउर् के बगल में अलगसे 30 बेड का एक वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। ताकि मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनको वार्ड में बेड उपलब्ध हो सके।


