Top
Begin typing your search above and press return to search.

ड्रोन कैमरों की मदद से कुत्तों की तलाश

 उत्तर प्रदेश में सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में अातंक का पर्याय बने आदमखोर कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ड्रोन कैमरों की मदद से कुत्तों की तलाश
X

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में अातंक का पर्याय बने आदमखोर कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गंभीर रूख के बाद जिले में ‘आपरेशन डाग’ में तेजी आ गयी है और ड्रोन कैमरों की मदद से कुत्तों की तलाश शुरू कर दी गयी है। इसके बावजूद क्षेत्र में लोग अकेले खुले में घूमने से कतरा रहे हैं।

जिले में कुत्तों के हमले से अब तक 13 बच्चों की जाने जा चुकी हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। कल की तरह आज भी पूरे दिन आपरेशन डाग में लगे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने खैराबाद और उसके ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कुत्तों की तलाश की। नगर मजिस्ट्रेट हर्षदेव पाण्डेय और पुलिस उपाधीक्षक (नगर) योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आदमखोरों की तलाश में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

जिलाधिकारी श्रीमती शीतल वर्मा (डीएम) ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चैयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी खैराबाद ने चार सदस्यीय निजी संस्था की टीम मथुरा से बुलाई है जो प्रभावित गांवों में खूंखार कुत्तों को पकड़ रही है। टीम ने अब तक 22 कुत्तों को पकड़ा है, जिनकी नसबंदी कराने के लिये कान्हा उपवन लखनऊ भेज दिया गया है। इनके उपचार में 12 सौ रूपये प्रति कुत्ता व्यय आ रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रभावित थाना क्षेत्र एवं समीपवर्ती ग्रामों में प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, कान्सटेबिल एवं अन्य ग्रामवासियों की टीम गठित की गयी है, जिनके द्वारा खूंखार कुत्तों से ग्रामवासियों की सुरक्षा की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी है कि अभिभावक अपने बच्चों को बाहर अकेले न जाने दें। गठित टीमें प्रातः भ्रमण करेंगी और ऐसे कुत्तों के चिन्हांकन का प्रयास करेंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it