Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेरोजगार नौकरी के लिये तरस रहे, सिद्धू अपने ही परिवार में बांट रहे नौकरियां: जोशी

अनिल जोशी ने आज कहा कि राज्य में बेरोजगार जहां एक-एक नौकरी के लिये तरस रहे हैं वहीं सिद्धू ने खुद मंत्री बनने के बाद अपनी पत्नी और बेटे की भी उच्च पदों पर नियुक्ति कर बांटने का काम किया है। 

बेरोजगार नौकरी के लिये तरस रहे, सिद्धू अपने ही परिवार में बांट रहे नौकरियां: जोशी
X

अमृतसर। पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने आज कहा कि राज्य में बेरोजगार जहां एक-एक नौकरी के लिये तरस रहे हैं वहीं राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद मंत्री बनने के बाद अपनी पत्नी और बेटे की भी उच्च पदों पर नियुक्ति करा कर अपने परिवार में ही नौकरियां बांटने का काम किया है।

जोशी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सिद्धू ने मंत्री बनने के बाद अपनी पत्नी को एक अहम विभाग का चेयरमैन लगवाया और अब अपने बेटे करणवीर सिद्धू की सहायक महाधिवक्ता(एएजी)पद पर नियुक्ति करा कर वह अपने ही परिवार में नौकरियां समेटने में लगे हुये हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने हर घर में नौकरी देने का वादा किया था। यहां तक कि कांग्रेस के लिये कड़ी मेहनत करने वाले काबिल नेता और कार्यकर्ता कोई जिम्मेदारी या पद मिलने की आस में सरकार का मुंह देख रहे हैं लेकिन किसी और को मौका देना तो दूर एक ही घर में नौकरियां बांटी जा रही हैं। उन्हाेंने आरोप लगाया कि श्री सिद्धू ने ऐसा करके राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। राज्य का विकास तो दूर वह अपना ही विकास करने में लगे हुये हैं और बेनकाब हो चुके हैं।

उधर, भाजपा के अमृतसर जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने यहां अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने -अपने वादे के अनुसार बेरोजगार युवाओं को नौकरियां तो नहीं दे सकी लेकिन सिद्धू परिवार के तीन लोगों को उच्च पदों पर आसीन कर उन्हें रोजगार अवश्य दे दिया है।

उन्होंने कहा कि श्री सिद्धू की पत्नी पंजाब भंडारण निगम की चेयरमैन लग चुकी हैं और अब पुत्र को एएजी नियुक्त किया है।

सैनी ने दावा किया कि अपनी ईमानदारी और नैतिकता की दुहाई देने वाले श्री सिद्धू की बेटी विदेश से वापिस आकर राजनीति में उतरने की इच्छा जाहिर कर चुकी है और उन्हें पूरा यकीन है कि आने वाले दिनो में वह अपनी बेटी को भी रोजगार दिलाने में शतप्रतिशत सफल होंगे और सिद्धू परिवार बेरोजगारी से मुक्त हो जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it