लोनी के नए थाना प्रभारी को नेताओं ने पहनाई नोटों की माला
गाजियाबाद के तीन थानों के अध्यक्ष को दो दिन पहले बदल दिया गया

गाजियाबाद। गाजियाबाद के तीन थानों के अध्यक्ष को दो दिन पहले बदल दिया गया। जिसके कारण लोनी के थानाध्यक्ष उमेश कुमार पांडे को वहां का कार्यभार संभाला। उसी दौरान एक वीडियो सामने आई जिसमें कुछ स्थानीय नेता एसएचओ साहब के गले में नोटों की माला पहना रहे हैं, ताकि उन्हें रिझा कर वें अपना काम निकाल सके।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी थाने के एसएचओ उमेश पांडे को थानेदारी मिलने के बाद कुछ लोगों ने उनके स्वागत में उन्हें नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया था। वहीं मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में एसएसपी हरि नारायण सिंह ने कहा कि सीओ को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि लोनी थाने में शनिवार को नए थानेदार के रूप में उमेश पांडे की तैनाती की गई थी। जब वो पोस्टिंग के बाद थाने का चार्ज लेने थाने पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनका स्वागत नोटों की माला से किया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है। लोनी के एसएचओ उमेश पांडे ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों मेरे स्वागत में नोटों की माला लेकर आए थे। जांच में विभाग का पूरा सहयोग करूंगा। फिलहाल थानेदारी मिलने से पहले जांच के घेरे और सुर्खियों में आने वाले उमेश पांडे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।


