लंबे समय से जमे पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हटाए जाएंगे
पुलिस विभाग में 2 वर्ष से अधिक अवधि के तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की पदस्थापना में तब्दीली की जाएगी।

कोरबा। पुलिस विभाग में 2 वर्ष से अधिक अवधि के तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की पदस्थापना में तब्दीली की जाएगी। इनकी पदस्थापना में फेरबदल कर व्यवस्था में कसावट लाने की कवायद शुरू की गई है।
इस संबंध में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने कोरबा सहित जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर, रायगढ़ व मुंगेली के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर 2 वर्ष से अधिक अवधि के तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की पदस्थापना में तब्दीली करने कहा है। निर्देश में कहा गया है कि कुछ जिलों में क्राईम ब्रांच, विभिन्न थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा रक्षित केन्द्र के मुंशी मददगार व एमटी शाखा में कार्यरत जिला बल के कर्मचारी, पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारियों व कर्मचारियों की लंबे समय से तैनात होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। प्रशासनिक दृष्टि से लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों को तब्दील किया जाए। ऐसे 2 वर्ष से अधिक अवधि से तैनात लोगों को आवश्यक रूप से अन्यत्र पदस्थ करने कहा गया है। पदस्थापना में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि वह कर्मचारी पूर्वर् में उस स्थान पर पदस्थ न रहा हो।
क्राईम ब्रांच शाखा को यदि कोई नया नाम दिया गया होगा तो वह भी प्रभावशील होगा। यदि 2 वर्ष से अधिक अवधि से पदस्थ कोई कर्मचारी जिसे उस स्थान पर रखा जाना आवश्यक ही हो तो उसका औचित्यपूर्ण कारण बताना होगा। 15 फरवरी तक उक्त कार्रवाई पूर्ण कर इस बाबत् पालन प्रतिवेदन आवश्यक रूप से भेजने के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं।
जारी हुआ है पत्र: एसपी
पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से इस आशय का पत्र जारी हुआ है। कोरबा जिले में कार्यरत ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों की सूची तैयार करायी जा रही है और उन्हें निर्देशानुसार तब्दील किया जाएगा।


