रूसी हस्तक्षेप मामले में मुलर के पास ट्रंप से पूछने के लिए सवालों की लंबी सूची
अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच कर रहे विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने कहा कि उनके पास करीब चार दर्जन सवाल हैं जो वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रूस से उनके संबंधों के बारे में पूछना

वाशिंगटन। अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच कर रहे विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने कहा कि उनके पास करीब चार दर्जन सवाल हैं जो वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रूस से उनके संबंधों के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए पूछना चाहते हैं।


मीडिया में जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्रश्नों के जरिए मुलर राष्ट्रपति की सोच को समझने, उनकी कुछ सबसे ज्यादा उग्र ट्विटर पोस्ट्स के पीछे के कारण का पता लगाने और उनके परिवार व करीबी सलाहकारों के साथ उनके संबंध की जांच करना चाहते हैं।
ये सवाल प्रमुख तौर से ट्रंप द्वारा पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे व उनके पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को पद से हटाए जाने, अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस से उनके बर्ताव व 2016 में ट्रंप टॉवर में प्रचार अभियान के अधिकारियों व रूस के साथ पूर्व राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की छवि खराब करने के प्रस्ताव से जुड़े हुए हैं।





इनमें राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकलापों से जुड़े प्रश्न जैसे लंबे समय तक उनके निजी वकील रहे माइकल कोहेन से मास्को में एक रियल एस्टेट सौदे को लेकर चर्चा समेत कई प्रश्न शामिल हैं।



