लंदन: वैन ने मारी राहगीरों को टक्कर, 1 की मौत, 10 घायल
उत्तरी लंदन में फिंसबरी पार्क मस्जिद के पास एक वैन ने राहगीरों को आज टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये
लंदन। उत्तरी लंदन में फिंसबरी पार्क मस्जिद के पास एक वैन ने राहगीरों को आज टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये।मेट्रोपोलिटिन पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये ।
घायलों में से आठ को तीन विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। मुस्लिम काउंसिल ब्रिटेन (एमसीबी) ने ट्विटर पर कहा कि वैन चालक ने जानबूझकर राहगीरों को कुचलने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि रमजान के कारण लाेग बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने आए थे जिससे इलाके में काफी भीड़भाड़ थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोग मस्जिद से नमाज़ अदा करके निकल रहे थे, तभी वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
” 45 वर्षीय वैन चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल भेज दिया है , जहां उसकी मानसिक हालत की जांच की जायेगी।


