लंदन टेस्ट: बारिश ने डाली दूसरे टेस्ट मैच में बाधा, नहीं हो सका पहले सत्र का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हुआ और लगातार बारिश के चलते समय से पहले भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।
It's pouring down at the moment and the toss has been delayed due to the same.#ENGvIND pic.twitter.com/ZfkcpJQYPx
— BCCI (@BCCI) August 9, 2018
टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई, जिसके कारण तय समय पर टॉस शुरू नहीं हो सका।
मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं और लगातार बारिश हो रही है। बादल छाए हुए जिसके कारण हल्का अंधेरा भी है। काफी देर से बारिश जारी है जो रूक नहीं। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैच अधिकारियों ने समय से पहले भोजनकाल की घोषणा कर दी।
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी।
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार को ही बात दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे। पहले मैच की तरह हालांकि रूट ने इस मैच में अंतिम एकदाश का ऐलान नहीं किया।


