राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली अपनी पारी से संतुष्ट हैं लोकेश राहुल
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई अपनी 84 रनों की पारी से बेहद संतुष्ट हैं

इंदौर। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई अपनी 84 रनों की पारी से बेहद संतुष्ट हैं। राहुल की इस पारी के दम पर ही पंजाब ने रविवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान को मात दी थी।
मैच के बाद राहुल ने कहा, "मेरे लिए निजी तौर पर यह पहली पारी है जिससे मैं काफी संतुष्ट हूं क्योंकि मैंने अंत तक बने रहकर अपनी टीम को मैच जिताया।"
Great Game and Great Win last night. So Glad I could finish it for the team.😊Thank you for all the love and wishes!🙏🏽👑@lionsdenkxip @redbullindia #Grateful #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/MbIZAZxbYV
— K L Rahul (@klrahul11) May 7, 2018
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपने शॉट्स पर निर्भर रहता हूं और ज्यादा कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करता। इसी तरह खेलने से मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने आप पर भरोसा करता हूं और अपनी योग्यता पर भी। मैं जानता था कि अगर मैं अंत तक टिका रहा तो मैं मैच खत्म करते हुए जाऊंगा। करुण नायर ने भी अच्छा खेला और मेरा साथ दिया। स्टोइनिस भी अच्छा खेले। मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा, इस तरह की चीजें इस प्रारूप में होती हैं।"
इस जीत ने पंजाब को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
अपनी हार पर राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "मैं काफी निराश हूं। 170-175 का स्कोर इस विकेट पर काफी अच्छा होता। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, मैंने भी। खिलाड़ियों को सीखना होगा। आईपीएल में गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने अहम समय पर विकेट खो दिए। साझेदारी नहीं हो पाईं। हम हमेशा बहाना नहीं दे सकते। अब हमें पांच में से पांच मैच जीतने होंगे।"


