Begin typing your search above and press return to search.
7 हज़ार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
भिंड के तहसील रोन ग्राम पढोरा निवासी राजू पुत्र जोमदार सिंह राजावत ने राजस्व निरीक्षक वृत्त रोन तहसील अशोक तेनवार से कृषि भूमि के सीमांकन के बाद दस्तावेजों की नकलें प्रदान करने के लिये संपर्क किया था

ग्वालियर: सुबह सुबह भ्रस्टाचार की रकम ले दिन की मंगल शुरूवात की चाह रखने वाले राजस्व निरीक्षक के सपनों पर पानी फिर गया जब लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कृषि भूमि के सीमांकन की नकलें प्रदान करने के बदले 7 हजार की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई भिंड की तहसील रोन में की गई है।
भिंड के तहसील रोन ग्राम पढोरा निवासी राजू पुत्र जोमदार सिंह राजावत ने राजस्व निरीक्षक वृत्त रोन तहसील अशोक तेनवार से कृषि भूमि के सीमांकन के बाद दस्तावेजों की नकलें प्रदान करने के लिये संपर्क किया था। राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार ने इसके एवज में राजू से 7000 रुपये रिश्वत की मांग की और आज सुबह 7 बजे जब राजस्व निरीक्षक ने अपने शासकीय आवास पर रिश्वत की राशि ली तो लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी थी। टीम में डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह, ब्रजमोहन नरवरिया सहित एक दर्ज सदस्य शामिल थे।
Next Story


