लोकसभा : देश का चौकीदार सो गया, तो पीएनबी घोटाले पर विपक्ष का हंगामा
संसद के निम्न सदन लोकसभा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

नई दिल्ली। संसद के निम्न सदन लोकसभा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित विपक्षी पार्टियों ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग का मुद्दा उठाया।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में जारी हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
संसद परिसर में राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने नारे लगाए- "देश का चौकीदार कहां गया, सो गया-सो गया।"
More #Visuals from Parliament in #Delhi where Congress MPs in presence of party president Rahul Gandhi held protest over #PNBScampic.twitter.com/8IUuVh6Uyn
— ANI (@ANI) March 6, 2018


