विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित
विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा में आज भी प्रश्नकाल नहीं चल सका और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा में आज भी प्रश्नकाल नहीं चल सका और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही के आरंभ होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल की घोषणा की। लेकिन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने अासन के सामने आकर नारेबाजी शुरू कर दी जबकि कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपने स्थान से ही अपने मुद्दे जोर शोर से उठाये। ये सदस्य हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लिये हुए थे।
अध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रहा। अंतत: उन्होंने एक मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस प्रकार लगातार 12वें दिन सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। बजट सत्र के दूसरे चरण के पांच मार्च से शुरू होने के दिन से ही सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर गतिरोध जारी है।


