लोक सभा अध्यक्ष ने शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले को सदन में शिवसेना नेता के रूप में दी मान्यता
उद्धव ठाकरे को राजनीतिक तौर पर एक और बड़ा झटका लग गया है और इस बार नुकसान देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के निचले सदन लोक सभा में लगा है

नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे को राजनीतिक तौर पर एक और बड़ा झटका लग गया है और इस बार नुकसान देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के निचले सदन लोक सभा में लगा है।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों की मांग को खारिज करते हुए शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले को सदन में शिवसेना नेता के तौर पर मान्यता दे दी है। वहीं भावना गवली पाटील को चीफ व्हिप के तौर पर बरकरार रखा गया है।
लोक सभा सचिवालय ने सदन में शिवसेना नेता बदले जाने को लेकर एक आधिकारिक सकरुकर जारी करते हुए यह बताया कि अब सदन में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले होंगे।
आपको बता दें कि मंगलवार को शिंदे गुट के 12 लोक सभा सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल शेवाले को नया नेता चुनने की जानकारी देते हुए उनसे नए नेता को सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया था।
वर्तमान में लोक सभा में शिवसेना के कुल 19 सांसद है और इनमें से 12 सांसदों ने महाराष्ट्र के मुंबई दक्षिण मध्य से लोक सभा सांसद राहुल शेवाले को सदन में अपना नया नेता चुना है।
लोक सभा सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, बहुमत के आधार पर ही नेता का चयन होता है, इस पैमाने के आधार पर ही 19 में से 12 सांसदों की मांग को स्पीकर ने मंजूर कर लिया। आदेश में सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एक हलफनामे और हाल में पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच हुए विवाद में बहुमत के आधार पर किए गए फैसले की नजीर भी दी गई।


