मेघालय विधानसभा के नए भवन स्थल का दौरा करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को शिलांग में मेघालय विधानसभा के नए भवन के निर्माण स्थल का दौरा करेंगे। इस दौरान परिसर में मेघालय विधान सभा के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को शिलांग में मेघालय विधानसभा के नए भवन के निर्माण स्थल का दौरा करेंगे। इस दौरान परिसर में मेघालय विधान सभा के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे। वहीं अगले दिन 26 फरवरी को शिलांग में मेघालय और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्थानीय निकायों के लिए आउटरीच और परिचय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर लोकतांत्रिक संस्थाओं की पद्धतियों और प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाकर लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का विषय 'पंचायती राज प्रणाली, स्वशासी जिला परिषद: विकेंद्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तीकरण' है। ओम बिरला के साथ, मेघालय के मुख्यमंत्री, डॉ. कॉनराड के. संगमा, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री, रामेश्वर तेली आदि मौजूद रहेंगे।
दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश की पंचायती राज संस्थाओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने की एक अनूठी पहल की है। लोक सभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र, शोध और प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) की ओर से देश की पंचायती राज संस्थाओं के लिए आयोजित किया जा रहा आउटरीच और परिचय कार्यक्रम अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से निचले स्तर से शीर्ष स्तर तक विभिन्न स्तरों पर कार्यरत लोकतांत्रिक संस्थाओं द्वारा अपनाई जा रही पद्धतियों और प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाकर लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जा रहा है।
08 जनवरी 2021 को देहरादून में आयोजित ऐसे पहले आउटरीच कार्यक्रम में उत्तराखंड के 13 जिला पंचायत अध्यक्षों, 12 जिला पंचायत उपाध्यक्षों, 125 जिला पंचायत सदस्यों, 85 ब्लॉक पंचायत प्रमुखों और 210 ग्राम प्रधानों सहित 445 पंचायत प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया था। इसके अतिरिक्त, लगभग 40,000 पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारीगण भी वेबलिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े थे। इस आउटरीच कार्यक्रम का अगला आयोजन मेघालय और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की जमीनी स्तर की संस्थाओं के लिए शिलांग, मेघालय में 26 फरवरी, 2021 को किया जा रहा है।


