144 देशों की संसद की सहभागिता वाले आईपीयू के सत्र में लोकसभा स्पीकर बिरला ने लिया हिस्सा
144 देशों की संसदों के सहभागिता वाले अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की गवर्निग काउंसिल के 206वें सत्र में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भाग लिया

नई दिल्ली। 144 देशों की संसदों के सहभागिता वाले अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की गवर्निग काउंसिल के 206वें सत्र में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भाग लिया। एक से चार नवंबर के बीच चलने वाला यह सत्र कोरोना के कारण वर्चुअल माध्यम से हो रहा है। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में लोकसभा सांसद पूनमबेन हेमतभाई और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्त शामिल हैं। इस सत्र के दौरान, कार्यसूची में शामिल अन्य विषयों के अतिरिक्त वर्ष 2020-23 के लिए आईपीयू के नए प्रेसिडेंट का चुनाव भी शामिल है। आज नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। आईपीयू की प्रत्येक सदस्य संसद के तीन संसद सदस्य गवर्निग काउंसिल में प्रतिनिधित्व करते हैं। इस प्रकार उनके तीन मत होते हैं।
पुर्तगाल से दुआरते पचेको, पाकिस्तान से मोहम्मद संजरानी, उज्बेकिस्तान से अकमल सैदोव और कनाडा से सलमा अताउल्लाहजान आईपीयू प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं। आज की कार्यवाही आईपीयू के कार्यवाहक अध्यक्ष के शुरुआती भाषण के साथ शुरू हुई। प्रेजिडेंट के चुनाव के अलावा, गवर्निग काउंसिल आईपीयू के बजट और अन्य प्रशासनिक मामलों पर भी विचार करेगी। गवर्निग काउंसिल(शासी परिषद) आईपीयू का मुख्य नीति निर्माण निकाय है, जिसे अन्य बातों के साथ-साथ आईपीयू के नए प्रेसिडेंट को चुनने का अधिकार प्राप्त है।


