लोकसभा सीटों के उपचुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए आज हो रहे उपचुनाव में चौकाने वाले परिणाम आयेगे।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए आज हो रहे उपचुनाव में चौकाने वाले परिणाम आयेंगे।
यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज परिवर्तन का दिन है अौर नये इतिहास का निर्माण होगा। उन्होंने कहा “मैं जहां कही भी गया लोग हमारे गठबंधन की ओर देख रहे है। यह उपचुनाव देश में बदलाव लाएगा और इन चुनावों के चौकाने वाले परिणाम आएगे।”
आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी. सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताक़त है. इसके नतीज़े देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे. pic.twitter.com/utFTOmYMUX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2018
सपा अध्यक्ष ने संदेह होने पर अपने ट्वीट को वापस ले लिया लेकिन कुछ समय बाद लोगों ने ट्वीट वापस लेने के कारण जानना चाहा तो उन्होंने फिर वही ट्वीट किया।


