लोक सभा की सुरक्षा में चूक : सरकार के अड़ियल रवैये के चलते लोक सभा की कार्यवाही आज दूसरी बार स्थगित
Lok Sabha proceedings adjourned for the second time today due to the stubborn attitude of the government

Case of lapse in security of Lok Sabha: Lok Sabha proceedings adjourned for the second time today due to the stubborn attitude of the government
नई दिल्ली, 19 नवंबर (एजेंसी)। लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक और सांसदों के निलंबन के मसले पर सरकार के अड़ियल रवैये के विरोध में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार को दूसरी बार स्थगित हो गई है।
दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सदन के हालात देखकर पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले आज सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि वह किसी सदस्य (सांसद) के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते, लेकिन सदन नियमों और परंपराओं से चलता है, पूरा देश हमें देख रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला लगातार सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉर्फ फोटो वाले प्लेकार्ड लाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पीकर से ऐसे सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
आपको बता दें कि संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को राज्य सभा के 45 और लोक सभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह लोक सभा के 13 और राज्य सभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। इस तरह से निलंबित सांसदों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है।


