ग्यारह पूर्व सांसदों को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि
लोकसभा ने आज अपने 11 पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली । लोकसभा ने आज अपने 11 पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही लोेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्हें 11 पर्व सदस्यों के निधन के बारे में सदस्यों को सूचित करना है। उन्होंने सर्वश्री एस. राजेंद्रन, विश्वनाथ शास्त्री, परिपूर्णानंद पैन्यूली, जे.के. रितीश शिवकुमार, एस.पी.वाई. रेड्डी, वी. विश्वनाथ मेनन, आर.एन. राकेश, हरिओम सिंह राठौर, मोनी कुमार सुब्बा, कमलेश बाल्मिकि और श्रीमती शीला गौतम के निधन की सूचना दी तथा दिवंगत आत्माओं के सम्मान में सदन ने दो मिनट का मौन रखा।
एस. राजेंद्रन 16वीं, श्री विश्वनाथ शास्त्री 10वीं, श्री पैन्यूली पाँचवीं, श्री शिवकुमार 15वीं, श्री रेड्डी 14वीं से 16वीं, श्री मेनन चौथी, श्री राकेश छठी, सातवीं और नौवीं, राठौर 16वीं, श्री सुब्बा 12वीं से 14वीं, श्री वाल्मिकी 15वीं और श्रीमती गौतम 10वीं से 13वीं लोकसभा की सदस्य रही थीं।


