विपक्षी दलों के हंगामो के बीच लोकसभा पहले 12 और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित
खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और महंगाई के विरोध में लोक सभा में विपक्षी दलों का हंगामा बुधवार को भी जारी रहा।

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और महंगाई के विरोध में लोक सभा में विपक्षी दलों का हंगामा बुधवार को भी जारी रहा। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही को पहले 12 बजे और फिर बाद में 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बुधवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल को चलाने की कोशिश की लेकिन विरोधी दलों के वेल में आकर नारेबाजी करने और तख्तियां लहराने की वजह से सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही थी।
इससे नाराज लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने हंगामा करने वाले सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो उन्हें नियमों के अनुसार कदम उठाना पड़ेगा। लेकिन विपक्षी दलों का हंगामा लगातार जारी रहा और इसकी वजह से बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद फिर से नारेबाजी करते हुए तख्तियां लेकर वेल में आ गए। पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी ने विपक्षी सांसदों को समझाने का प्रयास करते हुए उनसे बार-बार अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया। लेकिन हंगामा लगातार जारी रहा। हंगामे के बीच ही जरूरी पेपर्स को सदन में पेश किया गया और इसके बाद सोलंकी ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।


