लोकसभा चुनाव :नक्सल प्रभावित बस्तर सीट के लिए नामांकन आज से शुरू
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए आज अधिसूचना जारी

रायपुर । लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।पहले चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 25 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं। 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच होगी। अभ्यर्थी 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।पांच जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्र वाले बस्तर सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 13 लाख 61 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 7 लाख 12 हजार 259 महिलाएं, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष तथा 49 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
राज्य की 11 संसीय सीटो पर तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में अकेले बस्तर सीट पर मतदान होगा।दूसरे चरण के लिए 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में प्रदेश के कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल को मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में राज्य के के शेष रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जाँजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को होगा।


