लोकसभा चुनाव: ग्वालियर में चल रही है संघ की तीन दिवसीय बैठक, 1400 सदस्य ले रहें हैं हिस्सा
बैठक में संघ से जुड़े 35 आनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित करीब 1400 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। शुक्रवार को शुरू हुई इस सभा का शुभारंभ मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने वहां स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में किया।

लोकसभा चुनाव से पहले चल रही संघ के इस बैठक में उनके एजेंडे पर चर्चा होने के साथ संघ कार्यकर्ताओं को चुनावी कार्य में लगने की भी पहल हो सकती है। संघ के इस बैठक में आज अमित शाह भी होंगे शामिल।
शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा में मनमोहन वैद्य ने भी इस संबंध में किए गए सवाल पर कहा बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई राजनीतिक चर्चा नहीं होगी।

मनमोहन वैद्य ने केरल के सबरीमाला मंदिर विवाद पर केरल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केरल सरकार धार्मिक परंपरा और आस्थावान लोगों पर ज्यादती कर रही है। इस मामले में बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जएगा। साथ ही उन्होंने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि इस मामले में संबंधित पक्ष न्यायालय में अपनी बात रख चुके हैं। अब सर्वोच्च न्यायालय को देखना है।
1400 सदस्य ले रहें हैं हिस्सा
बैठक में संघ से जुड़े 35 आनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित करीब 1400 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। संघ के इस कार्ययोजना में जलप्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरुक करने की गतिविधियों को भी जोड़ा गया है।


