लोकसभा चुनाव 2019: ममता ने किया उम्मीदवारों के नामों का एलान, टीएमसी में 40.5% महिला उम्मिदवार
ममता ने यह एलान किया कि टीएमसी पार्टी में 40.5 प्रतिसत महिला उम्मिदवारों को टिकट दिया गया

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव कि घोषणा के बाद सारी पार्टियों ने अपने क्षेत्र में टिकट बंटवारे को लेकर काम करना शुरू कर दिया है।
़चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल एक ऐसे राज्य के रूप में सामने आरहा है जहां सारे विपक्षी पार्टियों कि नजर टीएमसी पर आकर रुक गई हैं।
टीएमसी ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।
कोलकाता में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आवास पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर बैठक हुई और उसके बाद उम्मिदवारों के नामों का ऐलान हुआ।
साथ ही ममता ने यह भी एलान किया कि टीएमसी पार्टी में 40.5 प्रतिसत महिला उम्मिदवारों को टिकट दिया गया है।


I want to thank Ma Mati Manush. Greetings to all. Today we announced our list of 2019 Lok Sabha candidates for Bengal & some other States.I am all the more happy & proud because 41% of our candidates (17/42 seats) are women. Trinamool’s list speaks for itself #UnityInDiversity
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 12, 2019


